Tuesday, December 20, 2011

दोष और विकार


 आज की इस आप धापी  भरे जीवन में और हर चीज़ में सबसे आगे रहने की होड़ में हम सब को  परफेक्शन की लत लग चुकी है | गलतियाँ व छोटी छोटी त्रुटियाँ हमें बर्दाश्त नहीं होती | 
एसा क्यों ??  हम ऐसे क्यों बनते जा रहे है ? क्यों हम लोगों की छोटी गलतियों को नज़र अंदाज नहीं कर पाते? आप अपने घर में या आफ़िस में लोगों या कर्मचारियों द्वारा की गयी ज़रा सी भूल का ऐसा तमाशा बनाते है की जैसे कुछ अति भयानक हो गया हो || 
हमारी सहन करने, और माफ़ करने की क्षमता को भगवान जाने क्या हो गया है ?

जिस प्रकार हर लिखा शब्द 
कहानी या गाना नहीं होता 
ठीक उसी प्रकार, 
कुछ काम का  न आना 
कोई पाप, या खोट 
का ठिकाना नहीं होता |

क्यों पड़े हम इस 
सर्वदा-पूर्णता के कुचक्र में |
विशुध्ता, के दुष्चक्र में |
क्यों नहीं  झेल पाते 
हम ज़रा सी गलती को   ?
क्या हो गया हमारी, 
मानवता की  भावना को ?

थोडा सा दोष कुछ 
बुरा नहीं  होता |
एसा इन्सान कोई हैवान नहीं होता |
सब में कोई न कोई दोष |
फिर क्यों ये बवाल 
और कैसा ये रोष ??

चलो उठ जाये ऊपर दोषारोपण और 
दोष की भावनाओं से |
क्यों न थोडा मज़ा ले, 
दोषयुक्त जीवन का |
सुधार नाम की चीज़ भी होती है 
इस दुनिया में, 
कोई भी पूर्ण रूप से परिपूर्ण नहीं इस जहाँ में |

तो अगली बार अगर आपको कोई गलती करता दिखे, तो उस पर पुरे जहाँ का गुस्सा उतरने की बजाय उसे या तो दूसरा मौका दे, या दूसरा काम ही दे दे | क्योंकि हर व्यक्ति, हर समय, हर काम में अच्छा हो, संभव नहीं |
____________________________________________________________________
Imperfection
____________________________________________________________________

Share/Bookmark

27 comments:

  1. जिस प्रकार हर लिखा शब्द
    कहानी या गाना नहीं होता
    ठीक उसी प्रकार,
    कुछ काम का न आना
    कोई पाप, या खोट
    का ठिकाना नहीं होता

    Great! I agree!

    ReplyDelete
  2. अपने दोष की सहज स्वीकृति ईश्वरीयता की और उठा एक कदम है और दूसरे के दोष को क्षमा कर देना खुद ईश्वरीय हो जाना है -
    कवि का इस भावना का अहसास करा देना उसकी अमर वाणी है ! सुन्दर भाव और कविता के लिए आह्लादित आशीष!

    ReplyDelete
  3. चलो उठ जाये ऊपर दोषारोपण और
    दोष की भावनाओं से |
    क्यों न थोडा मज़ा ले,
    दोषयुक्त जीवन का |===मरना तो सबको है , जी के भी देख ले , चाहत का एक जाम पी के भी देख ले

    ReplyDelete
  4. दोष में रोष क्यों,
    यह असन्तोष क्यों,

    ReplyDelete
  5. great :) mere saath hmesha aisa hota hia hmesha koi na koi galti hoti hai hehehehe

    ReplyDelete
  6. जिस प्रकार हर लिखा शब्द
    कहानी या गाना नहीं होता
    ठीक उसी प्रकार,
    कुछ काम का न आना
    कोई पाप, या खोट
    का ठिकाना नहीं होता |.बेजोड़ भावाभियक्ति....

    ReplyDelete
  7. अपूर्ण सृष्टि में हमें अपूर्णता के साथ जीना आना चाहिए. बहुत सुंदर लिखा है.

    ReplyDelete
  8. सही कहा । कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण नहीं होता । न ही दोषमुक्त ।
    भावनाओं व संवेदनाओं में संतुलन ज़रूरी होता है ।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर प्रस्तुति....

    मेरे नये पोस्ट लिए काव्यान्जलि..: महत्व .. में click करे

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर रचना...बधाई..

    नीरज

    ReplyDelete
  11. सुंदर शब्दावली , प्रेरणादायक कविता !

    ReplyDelete
  12. छिद्रान्वेषण और दोषारोपण सचमुच हमारे चरित्र का हिस्सा बन रहे है..... थोड़ा lightly लेना चाहिए...
    अच्छे विचार !

    ReplyDelete
  13. चलो उठ जाये ऊपर दोषारोपण और
    दोष की भावनाओं से |
    क्यों न थोडा मज़ा ले,
    दोषयुक्त जीवन का |true......

    ReplyDelete
  14. "जिस प्रकार हर लिखा शब्द
    कहानी या गाना नहीं होता
    ठीक उसी प्रकार,
    कुछ काम का न आना
    कोई पाप, या खोट
    का ठिकाना नहीं होता |".....Rightly said...people are getting more n more used to perfection these days..scope for our own mistakes as well as of others is shrinking...

    ReplyDelete
  15. Hey hi...i just go through your post.it's really awesome. i think here is the place where people can share their knowledge easily. Thank you for sharing such a nice Information.



    MBA Placement Colleges

    ReplyDelete
  16. थोडा सा दोष कुछ
    बुरा नहीं होता |
    एसा इन्सान कोई हैवान नहीं होता |
    सब में कोई न कोई दोष |
    फिर क्यों ये बवाल
    और कैसा ये रोष ??

    जैसा कि आपने अंतिम पंक्तियों मे कहा कोई भी इंसान कभी भी दोषमुक्त हो ही नहीं सकता। हम सभी मे एक दूसरे से की नज़र मे बहुत से दोष हैं इसलिए दोषारोपण की भावना से ऊपर तो उठना ही होगा।
    ज्योति जी आपके ब्लॉग पर देर से आने के लिए माफी चाहता हूँ।
    सादर

    ReplyDelete
  17. ख़ूबसूरत शब्दों से सुसज्जित उम्दा रचना के लिए बधाई!
    क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें !
    मेरे नये पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
    http://seawave-babli.blogspot.com/

    ReplyDelete
  18. बहुत सही कहा आपने...

    ReplyDelete
  19. बहुत सुन्दर दृष्टिकोण, काश मैं इसे पूर्णतः अपना सकता ...

    ReplyDelete
  20. थोडा सा दोष कुछ
    बुरा नहीं होता
    .........बिलकुल सहमत हूँ !

    ReplyDelete
  21. चलो उठ जाये ऊपर दोषारोपण और
    दोष की भावनाओं से |
    क्यों न थोडा मज़ा ले,
    दोषयुक्त जीवन का |
    सुधार नाम की चीज़ भी होती है
    इस दुनिया में,
    कोई भी पूर्ण रूप से परिपूर्ण नहीं इस जहाँ में |

    bahut sundar rachana abhar Jyoti ji. Mere Naye post pr apka swaagat hai.

    ReplyDelete
  22. "अपूर्ण सृष्टि में हमें अपूर्णता के साथ जीना आना चाहिए...."
    ----भारत भूषण जी ...क्या स्रिष्टि अपूर्ण है ??....मेरे विचार से नहीं...

    ---- लेखिका का यह विचार भी पूर्ण व पूर्ण सत्य नहीं है....हमें जीना चाहिये...सहज़ रूप में ... हम जैसे हैं......न कि अपूर्णता के साथ.... अपितु पूर्णता के लिये....

    ReplyDelete
  23. heheh bahut ache apni galtiyon me daant na khane ka acha tarika hai... :p
    just kidding.. nice lines.. :)

    ReplyDelete
  24. बहुत खूब ...शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  25. थोडा सा दोष कुछ
    बुरा नहीं होता |
    एसा इन्सान कोई हैवान नहीं होता |
    सब में कोई न कोई दोष |
    फिर क्यों ये बवाल
    और कैसा ये रोष ??
    yh panktiyan bhi sundar lagi...abhar

    ReplyDelete
  26. बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति....

    ReplyDelete