Thursday, June 16, 2011

मैं भ्रष्टाचार हूँ


खंडित एकाग्रता
हर आदमी की राह में अब मैं
एक रुकावट और समस्या हूँ ,
मगर तुमने ही तो मुझे समर्थन दिया
अब मेरा है अब तुम पर राज
तुम्हारा मेरा एक साझा
अस्तित्व है ,
तुम्हारे साथ मैं और
अपराजेय बनता गया हूँ
समय के साथ ...

तुम्ही ने तो मुझे पाला पोसा
और बड़ा किया है ...
लेकिन मैं इसका कहाँ अहसानमंद ?
मेरी कूटनीति ,नियम और
नीतियाँ अलग सी हैं ...
तुम्हारे वन्शाणुओं में पैबस्त होकर
मैंने तुम्हारी विरासत को ही कर डाला
संदूषित

दबंग या निर्बल मेरा अस्तित्व
अब सर्वव्यापी हो चला है
अब मेरा खात्मा ?
सवाल ही नहीं है
मैं तो अब और विराट होता जा रहा
मुझसे छुटकारे की अब कोई राह नहीं
क्योकि तुमने ही तो मुझे अंगीकार किया
बढ़ाया फैलाया है ..

तुम्हारी खंडित एकाग्रता
और रुढियों का फायदा
मुझे ही तो मिलना है ..
विकल्पहीन मनुजों तुमाहरी दुनियां से ..
अब मेरे वजूद का मिटना नामुमकिन है !

मैं भ्रष्टाचार हूँ !

Original Version
Divided Attentions..

Share/Bookmark

39 comments:

  1. भ्रष्टाचार पर लिखी आपकी यह कविता बहुत सामयिक है.
    आपको और आपके उन मित्र को जिन्होंने यह अनुवाद किया है बहुत बहुत बधाई.
    इससे आपकी कविताओं (जो बहुत बेहतरीन हैं) को सभी पाठकों को समझने में और आसानी रहेगी.

    धन्यवाद सहित सादर

    ReplyDelete
  2. विकल्पहीन मनुजों तुमाहरी दुनियां से ..
    अब मेरे वजूद का मिटना नामुमकिन है
    सामयिक रचना ..
    दिख रहा है इस दम्भ का प्रभाव

    ReplyDelete
  3. कविता अपने आप में परिपूर्ण है, इसे किसी अनुवाद की छाया से विलग रखें। बहुत ही सुन्दर।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर ...प्रभावित करती रचना...

    ReplyDelete
  5. मुझे लगता है हिन्दी वर्जन का शीर्षक, मैं भ्रष्टाचार हूँ ही रखें!अंगरेजी का तो ठीक है !
    हाँ प्रवीण जी के विचार से मैं भी सहमत हूँ -आपकी अंगरेजी कवितायें स्वयंपूर्ण हैं उन्हें हिन्दी अनुवाद की दरकार है भी ?
    सोच लीजिये -मगर कुछ पाठक हिन्दी की मनाग भी करते रहे हैं !
    मुझे तो अंगरेजी वाली ही जोरदार लगती है और मैं प्रवाह में बह जाता हूँ !

    ReplyDelete
  6. बेहतरीन रचना अपने आप में सम्पूर्ण अभियक्ति अनुवाद की बोझिलता नहीं ,सार्थक नूतन भावानुवाद .

    ReplyDelete
  7. चयनिका ही पर्याप्त है -इसका प्ल्यूरल आवश्यक नहीं है !

    ReplyDelete
  8. जैसा की मैंने कहा, कई लोगों के अंदर बसी हुई है और अंतरात्मा से जुड़ गयी है | इसी लिए अब भ्रष्टाचार उनका स्वराज है |

    ReplyDelete
  9. जितनी सुन्दर कविता, उतना ही सुन्दर अनुवाद...
    बधाई.

    ReplyDelete
  10. वाकई एक अच्छी रचना...भ्रष्टाचार इस देश की अवैध संतान है...जिससे नफरत करने के बावजूद देश उसे नकार नहीं पा रहा है ....

    ReplyDelete
  11. बेहद संतुलित सोच दर्शाती कविता ....... शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  12. क्या कहूं बहुत सुदर रचना है...

    तुम्ही ने तो मुझे पाला पोसा
    और बड़ा किया है ...
    लेकिन मैं इसका कहाँ अहसानमंद ?
    मेरी कूटनीति ,नियम और
    नीतियाँ अलग सी हैं ...
    तुम्हारे वन्शाणुओं में पैबस्त होकर
    मैंने तुम्हारी विरासत को ही कर डाला
    संदूषित..

    क्योंकि मैं भ्रष्टाचार हूं...

    ReplyDelete
  13. Oh! lagta hai srishti se hi brashtachaar ka gathbandhan ho gaya hai ...

    ReplyDelete
  14. Jyoti,

    KASH MAIN HINDI MEIN TYPE KAR SAKTA. ANGREZI KE BAAD YEH PADNE KA AUR HI MAZZAA HAI. BAHUT HI SUNDAR HAI. BAAKI KAVITAON KO BHI BAAD MENI PADUNGA.

    KRIPYA LIKHTI RAHIYE AUR APNA KHYAAL RAKHIYE

    ReplyDelete
  15. भ्रष्टाचार के मुंह से कहलवाया गया यह स्वकथन ....ऐसा लग रहा है जैसे रक्तबीज नामक राक्षस अट्टहास कर रहा हो।
    प्रशंसनीय रचना।

    ReplyDelete
  16. very nice .....corruption par prahaar..!

    ReplyDelete
  17. bahut khoob likha hai aapne.
    corruption is deeply rooted in our society.

    ReplyDelete
  18. हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही असरदार है ये कविता ... अपना प्रभाव छोडती है ...

    ReplyDelete
  19. हिंदी में भी उतनी ही प्रभावी.वाह.

    ReplyDelete
  20. बहुत प्रभावपूर्ण रचना..

    ReplyDelete
  21. अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद.
    वो दिन भी आएगा जब हिंदी में सृजन होगा और अनुवाद होगा अंग्रेजी में.
    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  22. Very impressive lines...Still be positive. Things will change one day.

    The reasons of various problems in India are on my blog. You're cordially invited to keep your views. Thanks.

    ReplyDelete
  23. सुन्दर और बेहतरीन कविता.
    बहुत ही अच्छा लिखा है भ्रष्टाचार पर.

    ReplyDelete
  24. अच्छी सार्थक रचना |बधाई
    आशा

    ReplyDelete
  25. बेहद संतुलित सोच दर्शाती कविता ......

    ReplyDelete
  26. तुम्हारी खंडित एकाग्रता
    और रुढियों का फायदा
    मुझे ही तो मिलना है ..
    विकल्पहीन मनुजों तुमाहरी दुनियां से ..
    अब मेरे वजूद का मिटना नामुमकिन है !

    Apani jaden tane pattiyan sab sare desh me failata ja raha hoon.
    Mai bhrasthachar hoon. samayik aur sateek.

    ReplyDelete
  27. अच्छी समसामयिक कविता है. और आपकी हिंदी भी सराहनीय है.

    ReplyDelete
  28. बहुत सुन्दर, प्रभावपूर्ण और सार्थक रचना! उम्दा प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  29. jyoti ji
    aapki rachna to ek dhara-pravaah me baha si le gai
    bahut hi karari chot

    तुम्ही ने तो मुझे पाला पोसा
    और बड़ा किया है ...
    लेकिन मैं इसका कहाँ अहसानमंद ?
    मेरी कूटनीति ,नियम और
    नीतियाँ अलग सी हैं ...
    तुम्हारे वन्शाणुओं में पैबस्त होकर
    मैंने तुम्हारी विरासत को ही कर डाला
    संदूषित..

    क्योंकि मैं भ्रष्टाचार हूं...
    bhrashtachar ka adhbhut vishleshhan kiya hai aapne.
    bahut bahut badhai
    poonam

    ReplyDelete
  30. एक उम्दा रचना ..
    मेरी नयी पोस्ट पर आपका स्वागत है : Blind Devotion - सम्पूर्ण प्रेम...(Complete Love)

    ReplyDelete
  31. Jyoti ji,
    behad khubsurat aur bhawpoorn rachna hi.... ek dam se apne prawah me baha legai.

    apki hindi bhi bahut achchi hai.

    ReplyDelete
  32. तुम्हारी खंडित एकाग्रता
    और रुढियों का फायदा
    मुझे ही तो मिलना है ..
    विकल्पहीन मनुजों तुमाहरी दुनियां से ..
    अब मेरे वजूद का मिटना नामुमकिन है !

    'नामुमकिन' को 'मुमकिन' कर सकें ऐसा मन्त्र दीजिये न.
    आपके शब्द हृदय को मथ रहें हैं.क्या करें गल्ती की है तो भुगतेंगें भी.

    ReplyDelete
  33. भ्रष्टाचार पर लिखी आपकी यह कविता बहुत सामयिक है....प्रभावित करती रचना...

    ReplyDelete
  34. करीब १५ दिनों से अस्वस्थता के कारण ब्लॉगजगत से दूर हूँ
    आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,

    ReplyDelete
  35. बेहद सुन्दर रचना....

    ReplyDelete